राज्य नीति आयोग द्वारा सतत विकास लक्ष्य एसडीजी की जिला स्तरीय प्रगति पर की गई वीडियो कॉन्फ्रेसिंग

सूरजपुर। आज जिला संयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में राज्य नीति आयोग छत्तीसगढ़ के द्वारा सतत विकास लक्ष्य एसडीजी की जिला स्तरीय प्रगति के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग रखी गई थी। जिसमें जिला सूरजपुर महत्वपूर्ण इंडिकेटर के संबंध में विचार-विर्मस वं चर्चा किया गया। जिसमें जिले के विशेष ध्याने देने संकेतक त्रुटि प्रवण वर्ष 2025 में कि गई एंट्री में संकेतक जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ अंजोर,विजन 2047परिचय कराया गया।छत्तीसगढ़ के मुख्य प्रथमिकता,नागरिक की सुख सुविधाआर्थिक विकास,सुशासन और निवेश संबंधी लक्ष्य,अल्पकालिक,मध्यकालिका,दीर्घकालिक और लक्ष्यों का रोडमैप इत्यादि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके साथ ही विजन तैयार करने की प्रक्रिया में आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में रायपुर से राज्य नीति आयोग से सदस्य सचिव आशीष कुमार भट्ट व अन्य तथा जिले से कलेक्टर एस जयवर्धन व जिला स्तरीय अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।