मोरअधिकार मोरआवास योजना ठप होने के लिए जिम्मेदार प्रदेश सरकार -ज्योति सिंह

बसों ट्रेनों ,निजी वाहनों से रायपुर विधानसभा घेरने जा रहे हजारों भाजपा कार्यकर्ता

सुरजपुर, विश्रामपुर, छतीसगढ़ प्रदेश के गरीब परिवारों को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा दिये जा रहे मोर अधिकार मोर आवास योजना छतीसगढ़ पदेश में पूरी तरह से ठप्प हो गई है जिसके लिए जिम्मेदार प्रदेश सरकार है यह साबित कर दिया कांग्रेस सरकार ने जहाँ गरीब का जीवन का एक सपना होता है पक्के का घर हो जो अपना हो जहाँ सदी गर्मी बरसात में चैन सुकून से परिवार के साथ रह सके जिस गरीब परिवार के सपने को भाजपा की मोदी जी की सरकार ने पूरा करने का संकल्प लिया और पूरे देश मे गरीब परिवारों को मोर आवास मोर अधिकार योजना लागू कर गरीब परिवारों की जीवन कायाकल्प करने में जुट गई थी किंतु बड़ी दुख बात रही छतीसगढ़ के गरीब परिवारों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है आज साढ़े चार साल कॉंग्रेश के साशन काल मे जहाँ हजारों ,लाखो गरीब पक्के मकानों में रहते जो उनका अधिकार था जिससे भूपेश बघेल सरकार ने वँचित किया है जिससे गरीब परिवारों को उनका हक दिलाई जा सके इसके लिए प्रदेश भाजपा संगठन ने 15 मार्च को छतीसगढ़ विधानसभा का घेराव करने का निर्णय लिया हुआ है जिसके लिए सुरजपुर जिला से हजारों की संख्या में वे पात्र हितग्राही एवं भाजपा पदाधिकारी रायपुर पहुच रहे है ताकि जनता के हित मे आंदोलन को सफल बनाया जा सके और गरीब परिवारों को उनका हक दिलाई जा सके जबकि मोर आवास मोर अधिकार योजना का सफल क्रियान्वयन प्रदेश में जब डॉ रमन सिंह जी की सरकार थी तब सभी को उनका अधिकार आवास मिल रहा था वही पूर्व पंचायत मंत्री सरगुजा महाराजा टी एस बाबा जी ने भी अपने पंचायत मंत्री से दिए इस्तीफे में स्पस्ट जिक्र किया था कि गरीब परिवारों के हजारों आवास नही बन सके इससे स्पस्ट होता है कि कांग्रेस का गरीब विरोधी चेहरा प्रदेश के विकास के लिए कितना खतरनाक है
ज्योति सिंह जिला मीडिया प्रभारी महिला मोर्चा सुरजपुर

Back to top button
error: Content is protected !!