प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गठित की 9 सदस्यी समिति

सूरजपुर – जिला मुख्यालय में दो कांग्रेसी वं एक पत्रकार के साथ हुए कथित मारपीट वं दुर्व्यवहार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले को प्रदेश कांग्रेस ने भी गंभीरता से लेते हुए 9 सदस्यी जांच समिति गठित की है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ. जे.पी. श्रीवास्तव के संयोजकत्व में नौ सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। जिसमे डॉ. जेपी श्रीवास्तव उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी, द्वितेन्द्र मिश्रा महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी, शफी अहमद पूर्व अध्यक्ष श्रम कल्याण बोर्ड, श्रीमती भगवती राजवाडे अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सूरजपुर, प्रदीप गुप्ता अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी कोरिया, अशोक जगते व आर. के. ओझा उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सूरजपुर, अखिलेश प्रताप सिंह पूर्व सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी, श्रीमती लाल मुनि यादव अध्यक्ष नगर पालिका चरचा जांच टीम में शामिल है। जांच समिति के सदस्यों से कहा गया है कि वे अविलंब सूरजपुर जिला मुख्यालय का दौरा कर पीड़ित पत्रकार सहित कांग्रेस कार्यकर्ता व स्थानीय निवासियों से भेंट व चर्चा कर घटना की वस्तुस्थिति से अवगत होकर अपना प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित को कहा गया है। उक्ताशय का पत्र मेमलकीत सिंह गैदू प्रभारी महामंत्री संगठन एवं प्रशा. के द्वारा जारी किया गया है।