एसएसपी ने ली अपराध समीक्षा बैठक,

प्रभारियों को तकनीकी रूप से सक्षम और अपडेट रहने के दिए निर्देश।

सूरजपुर। एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर द्वारा जिला पुलिस कार्यालय सभाकक्ष में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित किया। बैठक में उन्होंने विजिबल पुलिसिंग पर जोर देते हुए अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा सुरक्षा वं शांती व्यवस्था कायम रखने के लिए कड़े कदम उठाने, वैधानिक कार्यवाही करने के साथ-साथ आवश्यकता अनुरूप बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

आगामी दिनों में पर्व के दौरान सजगता से ड्यूटी करने वं भीड़भाड़ वाले जगहों पर भ्रमणशील रहने,आमजनता की सुविधा के लिए गुम मोबाईल रिकव्हरी दर को बढ़ाने वं साइबर जागरूकता के लिए साइबर सुरक्षा संवाद कार्यक्रम निरंतर आयोजित कर साइबर फ्राड के पीड़ित को खुद के साथ घटित फ्राड की जानकारी को साझा करने हेतु प्रोत्साहित कर जागरूकता फैलाने,सड़क दुर्घटना के जोखिम को कम करने ब्लैक स्पोर्ट पर सुरक्षात्मक उपाए कराने,नियमित रूप से वाहन चेकिंग कर लापरवाहों पर सख्ती बरतने एवं नशीली दवाओं और मादक पदार्थो के व्यापार पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए।

एएसपी सूरजपुर ने लंबित अपराध वं शिकायतों की समीक्षा कर निराकरण में तेजी लाने के निर्देश देते हुए थाना प्रभारियों को कहा कि आज का दौर तकनीक का है जो तकनीकी रूप से सक्षम होगा वहीं अपडेट रहेगा उसकी परफार्मेंन्स अच्छी होगी। अपराधों के कायमी के बाद समयसीमा 30-60-90 दिवस के भीतर अनिवार्य रूप से अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में पेश करें। साइबर फ्राड के मामलों में गिरफ्तार आरोपियों की लिंकेज डिटेल जानकारी पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करने एवं साइबर फ्राड के शिकायत पर फौरन एक्शन लेने के निर्देश दिए ताकि पीड़ित की आर्थिक क्षति को कम किया जा सके।

प्रभारियों को तकनीकी कार्यो में दक्षता को और बढ़ाने,सीसीटीएनएस सहित अन्य आधुनिक पोर्टल्स पर सभी जानकारियों को समय पर अपलोड करने वं प्रतिदिन इसकी निगरानी करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस.पैंकरा,डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप,डीएसपी अनूप एक्का, रितेश चौधरी,एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी,एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी,एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा,डीएसपी अजाक पी.डी.कुजूर सहित जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!