पुलिस के जनरल परेड का एसएसपी ने किया निरीक्षण
थाना प्रभारियों से करवाया स्क्वार्ड ड्रील

सूरजपुर ।पुलिस लाईन में शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025 को जनरल परेड का निरीक्षण करने एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर पहुंचे। परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी वं टूआईसी थाना प्रभारी चंदौरा प्रदीप सिदार के नेतृत्व में परेड टीम द्वारा सलामी दी गई।एसएसपी ने परेड का निरीक्षण कर खराब टर्न आउट वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सजा दी और उत्कृष्ट वेशभूषा धारण करने वाले अधिकारी-कर्मचारी को पुरस्कृत किया। एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने परेड के उपरान्त अधिकारी वं जवानों को कहा कि नियमित परेड करने से शरीरिक फिटनेश बनी रहती है, अधिकारी से लेकर जवान तक को परेड़ करना वं कराना आना चाहिए इससे कॉफिडेंस बढ़ता है और आप लीड करने की क्षमता को विकसित करते है। पुलिस के जवानों से चर्चा कर उनकी पारिवारिक वं विभागीय समस्याओं को जाना और निराकरण के आवश्वान दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस.पैंकरा, एसडीओपी अभिषेक पैंकरा, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, डीएसपी रितेश चौधरी, अनूप एक्का, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी,एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उईके, डीएसपी महालक्ष्मी कुलदीप, जिले के थाना-चौकी प्रभारी व पुलिस के अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।