पुलिस लाइन में जनरल परेड, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर एसएसपी ने किया सम्मानित

वाहन चालकों की कुशलता को परखा...

सूरजपुर। एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने जनरल परेड का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने जवानों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा और उन्हें निराकरण करने का आश्वासन भी दिया। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर द्वारा शुक्रवार, 02 मई 2025 की सुबह रक्षित केन्द्र में जनरल परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की वेशभूषा का निरीक्षण किया। अच्छी वेशभूषा वाले 52 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रोत्साहन स्वरूप ईनाम दिए, जबकि निर्धारित मानकों पर खरे नहीं उतरने वालों को सजा दी। परेड के माध्यम से पुलिसकर्मियों के व्यवसायिक ज्ञान और दक्षता के विकास पर विशेष जोर दिया और सभी को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रेरित कर भविष्य में निरंतर सुधार के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए।

वाहन चालकों की कुशलता को परखा।

परेड के उपरान्त एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने शासकीय वाहनों का जायजा लिया और चालकों को वाहन के रखरखाव बेहतर रखने वं चालकों को नियमित आई चेकअप कराने वं सुरक्षित रूप से कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने विषम परिस्थिति के दौरान वाहन के गाड़ी के टायर बदलने के प्रक्रिया को देखा और रिस्पांस टाईम में टायर बदलने वाले वाहन चालकों को पुरस्कृत किया। परेड में सीएसपी एस.एस.पैंकरा, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, डीएसपी अनूप एक्का, जिले के थाना-चौकी प्रभारी, पुलिस के अधिकारी व जवान सम्मिलित हुए।

Back to top button
error: Content is protected !!