एसएसपी ने पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता वं सत्यनिष्ठा की दिलाई शपथ

सूरजपुर। भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री व गृहमंत्री, भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस तथा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुलिस लाईन में पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता एवं सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ ली। सभी ने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान देने का संकल्प लिया। इसके साथ ही जिले के सभी थाना-चौकी में भी राष्ट्रीय एकता दिवस का शपथ लिया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस.पैंकरा, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी, थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय सहित काफी संख्या में पुलिस के अधिकारी वं जवान उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!