श्री राम कथा का आयोजन रंगमंच मैं दान में श्री स्वामी परमात्मानंद गिरी

17 मई से 25 मई तक स्वामी परमात्मानंद गिरी

सूरजपुर :- राम मंदिर निर्माण प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार सूरजपुर में सार्वजनिक श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। श्री राम कथा का आयोजन राष्ट्रीय परिपेक्ष में किया गया है। कथा का आयोजन दिनांक 17 मई से 25 मई तक किया जायेगा। श्री राम कथा हेतु संरक्षक मण्डल समिति द्वारा बनाया गया है। जिसमें भुलन सिंह मरावी विधायक राम स्वरूप गुप्ता, कश्मीरी लाल अग्रवाल, हरिदास अग्रवाल,भीमसेन अग्रवाल, रामकृपाल साहू सत्य नारायण अग्रवाल, राधेश्याम केजरीवाल, विजय कुमार अग्रवाल, कन्हैयालाल अग्रवाल, श्रवण जैन, रामकृष्ण ओझा, विवेकानंद चोबे ,अनिल गोयल, मनोज अवस्थी, आर.के. शुक्ला, राधाकृष्ण अग्रवाल, अमृतलाल अग्रवाल. रविशंकर निश्रा, राजेन्द्र गुप्ता, के.पी. शर्मा, पवन मित्तल, रामअवतार अग्रवाल, वैजनाथ अग्रवाल, धर्मवीर अग्रवाल, रामखेलावन साहू, जोखन साहू को रखा गया है। इन सभी के मार्गदर्शन में श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम रंगमंच मैदान में किया गया है। श्रीराम कथा की शुरुआत भव्य कलश यात्रा से होगी, कलश यात्रा श्रीराम मंदिर से दिनांक 17 मई सुबह 8.00 बजे रंगमंच सूरजपुर के लिए निकलेगी। दिनांक 18 मई से प्रतिदिन सुबह 8 बजे से गायत्री परिवार द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया गया है। दिनांक 17 मई से सायं 4:00 बजे से प्रतिदिन श्री राम कथा का आयोजन किया गया है। दिनांक 24 मई को साथ फाल भव्य दीप यज्ञ का आयोजन किया गया है, दिनाक 25 मई को दोपहर 2:00 बजे से भव्य भण्डारा का आयोजन किया गया है।

उपरोक्त समस्त कार्यक्रम के सभी धर्मप्रेमी सूरजपुर तथा नगरी एवं आस-पास ग्रामवासीयों श्रधालुओं से श्रीराम कथा आयोजन समिति आवाहन करती है।

कि अधिक से अधिक संख्या में इष्ट मित्र, रिश्तेदारों सहित श्रीराम कथा का अमृत पान एवं यज्ञ हवन में उपस्थित होकर पुण्य के भागीदार बनें।

Back to top button
error: Content is protected !!