नशा उन्मूलन में भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य एसपी के निर्देश….
नशे की बुराइयों से कराया अवगत, दूर रहने दी समझाइश

सूरजपुर – बिश्रामपुरः नशा उन्मूलन में भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एसपी के निर्देश पर करंजी पुलिस ने दतिमा गांव में नशा मुक्ति अभियान चलाकर ग्रामीणों को नशे की बुराइयों से अवगत कराते हुए इससे दूर रहने की समझाइश दी। दतिमा गांव में चलाए गए नशा मुक्ति अभियान में करंजी चौकी प्रभारी अरुण गुप्ता ने ग्रामीणों को बताया कि नशा सामाजिक बुराई के साथ ही अभिशाप है। उन्होंने नशे की लत के शिकार युवाओं समेत महिलाओं को नशे के दुर्गुण से अवगत कराते हुए कहा कि नशा सामाजिक पतन ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभाव की दी जानकारी । का प्रमुख कारण है। नशा अपराधों की जड़ है। उन्होंने ग्रामीणों को नशे से दूर रहने की समझाइश दी। चौकी प्रभारी ने कहा कि पुलिस का नशा उन्मूलन अभियान लगातार जारी रहेगा।