स्पेशलाइज्ड पंचकर्म थेरेपी सेंटर सूरजपुर का किया निरीक्षण

सूरजपुर. आज कलेक्टर एस जयवर्धन ने स्पेशलाइज्ड पंचकर्म थेरेपी सेंटर सूरजपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सेंटर परिसर में साफ सफाई भवन मरम्मत के निर्देश दिए साथ ही सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने ओपीडी मरीजों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान एस डी एम सूरजपुर, जिला आयुष अधिकारी आयुर्वेदिक अधिकारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।कलेक्टर जयवर्धन ने निरीक्षण के दौरान स्पेशलाइज्ड थेरेपी सेंटर में सभी उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया।
