जिला विधिक सेवा प्राधिकरण. द्वारा विशेष विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

सूरजपुर।श्रीमती विनीता वार्नर, प्रधान जिला वं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सूरजपुर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वं होली शिक्षण समिति देवनगर के संयुक्त तत्वावधान में विश्व साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य ग्राम पंचायत भवन राजापुर में विशेष शैक्षणिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में पायल टोपनो, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी, सचिव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,सूरजपुर तथा हिमांसी सराफ, व्यवहार न्यायाधीश सूरजपुर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर के.एल. भील, मुख्य प्रबंधक खनन एस.ई.सी.एल. डॉ. संजय कुमार सिंह मुख्य प्रबंधक एस.ई.सी.एल. बिश्रामपुर, डॉ. मोहन साहू, जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता प्राधिकरण सूरजपुर के विशिष्ठ आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव. पायल टोपनो ने शिक्षा साक्षरता को महत्व को विशेषता देते हुए विशेष पिछड़ी जनजाति के अधिकारों पर केंद्रित कार्यक्रम ग्राम पंचायत भवन राजापुर में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम विशेष पिछड़ी जनजाति के अधिकारों और उनके लिए संचालित योजनाओं तथा शिक्षा पर केंद्रित रहा।

इस अवसर पर होली टेम्पल शिक्षण समिति के उडान कार्यक्रम अंतर्गत पण्डो जनजाति के विद्यार्थियों को अंकसूची वितरण किया गया वं समिति के संचालक ने बताया की यह समिति पण्डो जनजाति के बालक-बालिकाओं को शिक्षा से जोडने का निरंतर प्रयास कर रही है, जिसमें ग्राम राजापुर के कई ग्रामीण शिक्षा की दिशा से अपरिहार्य कारणों से वंचित रह गये थे। उडान शिक्षण समिति के अथक प्रयास पश्चात शिक्षा से पुनः जुडे तथा उक्त विद्यार्थियों के द्वारा कक्षा 10 वीं के 35 एवं 12 वीं में 06 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उतीर्ण रहे।

इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सविच, पायल टोपनो ने कहा कि, शिक्षा से जुडना पूरी दुनिया से जुड जाना और शिक्षा से विमुख होना पूरी दुनिया से विमुख हो जाना है, उन्होंने सभी वर्ग के बच्चों को शिक्षा से जुडने कर का आह्वान किया।

इस पिछड़ी जनजाति के बच्चों को शिक्षा कि धारा से जोड़ने में एस.ई.सी.एल. प्रबंधन बिश्रामपुर एवं संभागीय आयुक्त द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान कर महत्वपूर्ण योगदान दिया है जिसमें बच्चों की कोचिंग, परीक्षा एवं अन्य खर्च शामिल रहे। इस कार्यक्रम में राजचन्द्र सोनी प्राचार्य बसदेई,चन्द्र विजय सिंह प्राचार्य परशुरामपुर,थाना प्रभारी रामानुजनगर राजेन्द्र साहू, विरेन्द्र साहू व्याख्याता, शिव बच्चन सिंह, समिति उपाध्यक्ष, सरपंच राजापुर सहित गणमान्यजन भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!