विशेष गहन पुनरीक्षण, निर्वाचन आयोग ने जारी किया संशोधित कार्यक्रम

सूरजपुर। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश के तहत 12 राज्यों केंद्र शासित प्रदेशों में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण Special Intensive Revision – SIR की पूर्व निर्धारित अनुसूची को निरस्त करते हुए नया संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। आयोग ने चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए नई समय-सारणी निर्धारित की है।जिसके अनुसार मतदाता गणना कार्य Enumeration Period 11.12.2025 गुरुवार तक, मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण पुनर्व्यवस्था 11.12.2025 गुरुवार तक,कंट्रोल टेबल में अद्यतन वं ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का तैयार करना 12.12.2025 शुक्रवार से 15.12.2025 सोमवार,ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 16.12.2025 मंगलवार,दावे वं आपत्तियाँ प्राप्त करने की अवधि 16.12.2025 मंगलवार से 15.01.2026 गुरुवार,नोटिस चरणकृ सुनवाई एवं सत्यापन एवं दावे-आपत्तियों का निराकरण 16.12.2025 मंगलवार से 07.02.2026 शनिवार, मतदाता सूची के स्वास्थ्य मानकों की जाँच वं अंतिम प्रकाशन हेतु अनुमति प्राप्त करना 10.02.2026 मंगलवार तक तथा अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 14.02.2026 शनिवार को किया जायेगा।
विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के संदर्भ में, आयोग द्वारा निर्धारित निर्देशों के अनुपालन हेतु दिनांक 02 दिसम्बर 2025 मंगलवार को दोपहर 03ः00 बजे जिला संयुक्त कार्यालयसूरजपुर के सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित की जाएगी।
