सेवा क्लब द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के साथ मनाया विशेष दिवस

सूरजपुर – साधु राम विद्या मंदिर के सेवा क्लब के सदस्यों ने एक विशेष दिन ज्ञानोदय श्रवण बाधित विशेष विद्यालय विश्रामपुर के बच्चों के साथ व्यतीत किया । कार्यक्रम की शुरआत भजन के साथ हुई। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने बच्चों के साथ घुलने-मिलने की कोशिश की और उनकी सांकेतिक भाषाओं में गानों का अनुवाद कर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के साथ बातचीत करके उन्हें खुशियों से भरने की कोशिश की गई। विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जिसमे संगीत, खेल प्रतियोगिता तथा चित्रकला थी। इस कार्यक्रम में बच्चो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सेवा क्लब के सदस्यों ने बच्चों के साथ मिलकर समय बिताया और बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने का प्रयास किया। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य श्रवण बाधित विशेष बच्चों के जीवन में को समझते हुए उनके मन में खुशियां लाना था और साथ ही उन्हें समाज के मुख्यधारा से जोड़ने की पहल करना था। सेवा क्लब के सदस्यों ने बच्चों के साथ बिताए गए इस समय को बहुत खास और यादगार बताया। ज्ञानोदय विशेष विद्यालय के प्राचार्य अनावर खान के मार्गदर्शन में विद्यालय का संचालन हो रहा है। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा क्लब के सदस्यों क़ो अच्छा सहयोग मिला। क्लब के अध्यक्ष ने कहा,यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हम इन बच्चों के साथ समय बिता सके और उन्हें खुशी दे सके। इस तरह के आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हें यह महसूस होता है कि वे समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।”कार्यक्रम के अंत में, बच्चों ने सेवा क्लब के सदस्यों के साथ मिलकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए अपने सांकेतिक भाषा में धन्यवाद ज्ञापित किया। इस विशेष अवसर पर साधु राम विद्या मंदिर के प्राचार्य प्रभाकर उपाध्याय, उप प्राचार्य डी डी तिवारी क्लब के सदस्य इब्तिशाम, सुषमा तिवारी, के सी पूरी, संजय सिदार, सीमा भारती ने उपस्थित होकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया।