ग्राम छिंदिया में हुआ विशेष आयुष स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

मरीजों का उपचार कर निःशुल्क औषधि का किया गया वितरण

सूरजपुर, विकासखंड रामानुजनगर के ग्राम छिंदिया में बीएमओ डॉ. डी के विश्वकर्मा व बीपीएम संदीप नामदेव के उपस्थित में ग्राम की सरपंच श्रीमती आशा सिंह के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आयुष केंद्र टीम रामानुजनगर द्वारा विशेष आयुष स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।

शिविर में आयुष चिकित्सक डॉ. सीमा त्रिपाठी , डॉ. प्रियंका टोप्पो , डॉ. रितु शाण्डिल्य, पर्यवेक्षक विजय सिंह, देवेंद्र दुबे, फार्मासिस्ट अर्चना पांडेय, ज्ञानेन्द्र पांडेय, मनीष, तुलेश सिंह द्वारा मरीजों का उपचार कर निःशुल्क औषधि वितरित की गई।

ऑपरेटर अखिलेश ठाकुर के द्वारा 25 ग्रामीणों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। शिविर में आयुष टीम व एमटी देवी, मितानिन कविता, फूलमती, इन्दू, दशमेट, मानकुंवर, सुरेखा, संध्या, रामकुंवर, सुशीला, सरिता के द्वारा योग व आयुर्वेद के प्रति आमजन को जागरूक किया गया। शिविर में 168 मरीजों का उपचार किया गया। बीएमओ डॉ. डी के विश्वकर्मा द्वारा मितानिनों को 27 चरण मितानिन प्रशिक्षण पूर्णता प्रमाण पत्र दिया गया। शिविर में मितानिन ट्रेनर, मितानिन एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण शरीक हुए।

Back to top button
error: Content is protected !!