पिता को मौत की नींद सुलाने वाला हत्यारा पुत्र गिरफ्तार

हत्यारा पुत्र गिरफ्तार

सूरजपुर।सजन सिंह के द्वारा अपने घर में सुबह करीब 8 बजे अपनी मॉ कलेश्वरी से खाने-पीने के लिए मांग रहा था जिसके द्वारा मना करने पर अपनी पत्नी को कहा कि मॉ के घर खाना बनाने क्यों आई हो कहकर झगडा विवाद करने पर भाई वं पिता उजियार सिंह के द्वारा झगड़ा विवाद और खाने-पीने से मना करने की बात को लेकर आरोपी के द्वारा टीना के बेलचा से अपने पिता उजियार सिंह के सिर में प्राण घातक हमला कर दिया।परिजनों के द्वारा उजियार सिंह को मेडिकल कालेज अस्पताल अम्बिकापुर में उपचार के लिए भर्ती कराए जहां उपचार के दौरान दिनांक 06.10.2025 को उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस सहायता केन्द्र मेडिकल कालेज अस्पताल अम्बिकापुर की तहरीर पर मर्ग कायमी उपरान्त अपराध क्रमांक 137/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।मामले की सूचना पर चौकी सलका उमेश्वरपुर पुलिस ने विवेचना के दौरान दबिश देकर आरोपी सजन सिंह पिता स्व.उजियार सिंह उम्र 30 वर्ष ग्राम लक्ष्मीपुर, चौकी सलका उमेश्वरपुर को पकड़ा। पूछताछ पर उसने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया जिसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बेलचा जप्त कर उसे गिरफ्तार किया है।

इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी सलका उमेश्वरपुर संजय सिंह यादव,आरक्षक राकेश पोर्ते,पंकज राजवाड़े,पितांबर सिंह,सोहन नेताम,शिवशंकर सिंह वं गौतम दास सक्रिय रहे

Back to top button
error: Content is protected !!