मामूली बात पर मॉ को मौत की नींद सुलाने वाला आरोपी पुत्र गिरफ्तार
सुंदरगंज मे 3 दिन पूर्व हुई थी वारदात

द फॉलो न्यूज़
सूरजपुर। मामूली बात पर अपनी माँ के सिरपर लोहे के पाईप से प्रहार कर उसे मौत की नींद सुलाने वाले आरोपी पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की यह वरदात जिले के लटोरी चौकी क्षेत्र के ग्राम सुन्दरगंज मे हुई थी। बताया गया है की सुंदरगंज के सुनील ने अपनी मॉ शांती को घरेलू बात को लेकर लोहे के एंगल पाईप से सिर में मार दिया था जिसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अम्बिकापुर में भर्ती कराया था जो उपचार के दौरान 3 जून को उसकी मृत्यु हो गई। मामले की मर्ग डायरी प्राप्त होने वं आरोपी सुनील के द्वारा मारपीट करने से आई चोट से इलाज के दौरान मृत्यु होना पाए जाने पर धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। चौकी लटोरी पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर आरोपी सुनील कुमार पिता फतकू राम उम्र 22 वर्ष सुंदरगंज को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि घटना के दिन पिता के द्वारा बाहर से घुम कर आए हो कहने पर मॉ के द्वारा भी इसी बात को कहा गया जिस कारण आवेश में आकर वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे का एंगल पाईप जप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी लटोरी अरविन्द प्रसाद, प्रधान आरक्षक विशाल मिश्रा, सुशील मिश्रा, आरक्षक अम्बिका मरावी, कैलू राजवाड़े व मनोज सिदार सक्रिय रहे।