जिला प्रशासन के त्वरित कार्रवाई से सोलर पंप हुआ क्रियाशील

चपदा के कृषक रामधन पण्डो ने प्रशासन का किया आभार व्यक्त

सूरजपुर। सौर सुजला योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24 में ओड़गी के ग्राम-चपदा के हितग्राही रामधन पण्डो द्वारा 03 एच.पी./सबमर्सिबल क्षमता का सोलर पंप लगवाया गया था।स्थापित सोलर पंप खराब होने के वजह से अकार्यशील था।ग्राम चपदा के भ्रमण के दौरान कलेक्टर एस.जयवर्धन को रामधन पण्डो ने अपनी समस्या बताई, कलेक्टर ने इसे तुरंत संज्ञान मे लेकर क्रेडा के संबंधित अधिकारी को त्वरित सुधार हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर के निर्देश के अनुपालन में क्रेडा विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई और सोलर पंप को कार्यशील किया गया, वर्तमान में संयंत्र कार्यशील है। जिससे हितग्राही ने जिला प्रशासन के इस पहल पर खुशी जाहिर की है। उसने बताया है कि अब वह बिना किसी रुकावट के खेती कर सकता है। इस कार्य के लिए रामधन पण्डो ने जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है ।

Back to top button
error: Content is protected !!