सूरजपूर,जिला चिकित्सालय में मिला अब तक 138 लोगों को निशुल्क कीमोथेरेपी की सुविधा

सफलता की कहानी

सूरजपुर,।कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला डॉ.आर.एस. सिंह तथा वरिष्ठ विशेषज्ञ सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. के. एल. ध्रुव के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय में निःशुल्क कीमोथेरेपी की सुविधा प्रशिक्षित डॉक्टर्स एवं स्टाफ नर्सों के द्वारा प्रदान की जा रही है। यह सुविधा एनपी-एनसीडी कार्यक्रम के तहत पूर्णतः निःशुल्क प्रदान की जा रही है। कीमोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध होने से मरीजों को उच्च संस्था में जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है, जिससे सभी लोगों में हर्ष व्याप्त है।

सभी प्रकार के कैंसर जैसे ब्लड कैंसर, स्तर कैंसर, सरवाईकल कैंसर, पैंक्रियास कैंसर, मुख कैंसर, सारकोमा, अंडाशय कैंसर, मल्टीपल माइलोमा, पित्त की थैली कैंसर, नसल केवेटी कैंसर, मूत्र थैली की कैंसर, फेफड़ा कैंसर, जननांग कैंसर के लिये पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध है। अभी तक जिला चिकित्सालय में कुल 138 सेशन इंजेक्शन कीमोथेरेपी एवं 06 मरीज ब्लड कैंसर के पंजीकृत है जिनको निःशुल्क कीमोथेरेपी प्रदान की जा चुकी है।

एनसीडी जिला नोडल अधिकारी डॉ. दीपक जायसवाल ने बताया कि कैंसर से संबंधित मरीज जिला चिकित्सालय के ओ.पी.डी. नं. 05 एवं ओ.पी.डी. नं. 34 में आकर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इनके द्वारा बताया गया कि वर्ष 2020-21 में 14 कीमोथेरेपी सेशन, 2021-22 में 46 कीमोथेरेपी सेशन, 2022-23 में 69 कीमोथेरेपी सेशन एवं 2023-2024 में अभी तक 09 कीमोथेरेपी सेशन तथा कुल 138 कीमोथेरेपी सेशन की सुविधा मरीजों को निःशुल्क प्रदान की जा चुकी है।

सौरभ मिश्रा निवासी सूरजपुर ने बताया कि मेरे पिता जी श्री राजा राम मिश्रा, उम्र 65 वर्ष, पता मंगल भवन के पास सूरजपुर, इनका पूर्व में नागपुर (महाराष्ट्र) में कीमोथेरेपी का इलाज चल रहा था। इनको ब्लड कैंसर (एएमएल) है जिसका टारगेट थेरेपी 07 दिवस तक लगातार चलता है। मुझे जैसे ही पता चला की जिला चिकित्सालय में कीमोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध है, तो मैं यहां।

आकर मेरे पिता जी का कीमोथेरेपी 01 सेशन यही लगवायाँ, अगला सेशन 22 मई 2023 को होना है। यहां की सुविधा बहुत अच्छी है एवं प्रशिक्षित डॉक्टर एवं स्टाफ नर्स भी है, जो कि पूर्णरूप से बहुत ही को ऑपरेटिव एवं अच्छे हैं। जिला चिकित्सालय में कीमीथेरेपी की सुविधा उपलब्ध होने से मुझे नागपुर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है।जिसके कारण मैं बहुत खुश हूँ एवं स्वास्थ्य विभाग सूरजपुर को धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।

ख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.एस. सिंह ने जिले के समस्त लोगों से अपील किया है कि कैंसर के संभावित मरीज, जिला चिकित्सालय सूरजपुर में आकर कभी भी जांच करा सकते हैं एवं जिनको कीमोथेरेपी की आवश्यकता है ऐसे समस्त मरीज निःशुल्क सुविधा का लाभ ले सकते हैं उनके द्वारा यह भी बताया गया कि पैलिएटिव केयर कार्यक्रम के अंतर्गत दर्द निवारक मार्फिन जैसे दवाई भी उपलब्ध हो गयी है यह सुविधा भी जल्द लोगों को निःशुल्क प्रदान की जाएगी।

कीमोथेरेपी संबंधित समस्त जानकारी के लिए डॉ. दीपक जायसवाल 9926408456, डॉ. अनिश राम 7489731410, डॉ. आशुतोष कोशले 8959232393 पर संपर्क कर सकते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!