स्मार्ट विद्युत मीटर पहले शासकीय भवनों व संस्थानों में लगाये जाए
शिवसेना की मांग

सूरजपुर।शिवसेना जिला इकाई ने कलेक्टर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया हैं। शिवसेना ने अपने ज्ञापन में कहा हैं कि जिले के भी ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत कंपनी द्वारा स्मार्ट विद्युत मीटर लगाने की तैयारी हैं, शिवसेना नेता व प्रदेश प्रवक्ता ज्ञानेंद्र कुमार शास्त्री ने कहा कि सबसे पहले स्मार्ट विद्युत मीटर शासकीय भवनों एवं संस्थाओं में लगाये जाए, चूंकि बहुत से शासकीय संस्थाओं पर पहले से ही लाखो रुपये बिजली बिल बकाया हैं, जिसका सीधा भार आम विद्युत उपभोक्ताओं पर पड़ता हैं अतएव सर्वप्रथम शासकीय भवनों और संस्थाओं में लगाये जाए,उक्त आशय का ज्ञापन शिवसैनिकों ने सौपा हैं ज्ञापन सौंपने में मनेश द्विवेदी,माधव महतो,बलजीत सिंह,अखिलेश शर्मा,सुनील सोनपाकर,नीरज, राकेश मरकाम,जुगल सिंह, गोपी सिंह मरकाम,व अन्य शिवसैनिक उपस्थित थे।