खदान में घेराबंदी कर छह केबल चोरों को दबोचा
बिश्रामपुर

बिश्रामपुर
सूरजपुर। बिश्रामपुर। एसईसीएल के कुमदा सहक्षेत्र अंतर्गत बलरामपुर 10/12 खदान में केबल चोरी की नीगत से घुसे आधा दर्जन चोरों को शनिवार शाम खदान के सुरक्षाकर्मियों ने घेराबंदी कर पकड़ा है। दो आरोपियों द्वारा क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी पर जान लेवा हमला भी किए जाने की बात कही जा रही है। गौरतलब है कि एसईसीएल कुमदा सहक्षेत्र अंतर्गत बलरामपुर 10/12 खदान में ग्राम पंचायत कुमदा बस्ती निवासी सितंबर सिंह पिता सोन साय, बल्लू सिंह पिता सहदेव सिंह, दिनेश सिंह पिता हीरा लाल, संजग सिंह पिता अवतार सिंह, विकनी सिंह पिता शोभन सिंह के अलावा ग्राम पंचायत कसकेला निवासी रवि अगरिया पिता महेंद्र अगरिया शुक्रवार की रात केबल चोरी करने बलरामपुर खदान के अंदर घुसे थे। शनिवार की भोर में कोयला कर्मचारियों को चोरों के खदान के अंदर होने की आहट मिल गई, जिसके बाद से खदान के सभी बाहरी हिस्से के दरवाजों में ताला बंद कर दिया गया, जिससे चोर खदान से बाहर निकल नहीं सके। बताया जा रहा है कि आज पूरे दिन भर की खदान में सर्चिग उपरांत सभी छह आरोपियों को शनिवार के देर शाम पकड़ने में सफलता मिल सकी है। शाम को जब क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी अमरेंद्र नारायण ने टीम के साथ खदान के अंदर दबिश देकर सभी छह आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया था, तब दो आरोपियों द्वारा क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी पर जानलेवा हमके का प्रयास किया गया साथ ही खदान के अंदर बंद रहने से आक्रोशित आरोपियों द्वारा अपने बचाव में पत्थरबाजी भी कोल कर्मचारियों पर की गई थी, लेकिन किसी तरह का कोई हताहत नहीं हो सका है। सूचना पर विश्रामपुर पुलिस भी देर शाम खदान परिसर पहुंच गई है। ज्ञात हो कि सीटीओ के अभाव में बलरामपुर 10/12 खदान में पिछले एक अगस्त से कोयला उत्पादन कार्य भी बंद पड़ा हुआ है, जिससे यहां पर आएदिन चोरों द्वारा बेशकीमती केबल वं अन्न सामानों के चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। बिश्रामपुर से दस से बारह किलोमीटर दूर होने इधर पुलिस की आवाजाही गश्त नहीं होने का फायदा उठा चोर लगातार खदान के बेशकीमती समानों को पार कर रहे। अभी डेढ़ दो माह पूर्व इसी खदान में सुरक्षाकर्मियों पर हमला बोल दो बार चालीस से अधिक की संख्या में केबल चोरों ने सैकड़ों मीटर केबल काट पार कर दिया था जिसका अभी तक पता नहीं चला है दो माह पूर्व कुमदा सात आठ खदान में भी तीन युवक खदान के भीतर चोरी की नीयत से तीन दिनों तक खदान के भीतर थे जिन्हें बड़ी मुश्किल से सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ बिश्रामपुर पुलिस को सौंपा था।
