गज वाहन के सायरन ने बचाई वृद्धा की जान

सूरजपुर जिले के जरही क्षेत्र अंतर्गत बंशीपुर के जंगल में इन दिनों 20 से 25 हाथियों का दल विचरण कर रहा है जिनकी निगरानी वन विभाग द्वारा की जा रही है लेकिन लोग भी अपनी जान हथेली पर रखकर हाथियों को देखने जा रहे हैं। ऐसे ही कारनामे के कारण क्षेत्र के धूमाडांड़ में रविवार देर शाम एक महिला हाथी की चपेट में आकर घायल हो गयी। समय पर गज वाहन के पहुंच जाने से उसकी सायरन की तेज आवाज सुनकर हाथी वहां से भाग गया जिससे महिला की जान बच सकी।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में घूम रहे हाथियों पर कल ग्रामीण तथा वन विभाग के कर्मचारी नजर बनाये हुए थे इस दौरान अचानक एक हाथी ग्रामीणों के भीड़ की ओर दौड़ पड़ा जिसे देख लोग इधर-उधर भागने लगे। तेज रफ्तार से आ रहे हाथी को देख वन विभाग के कर्मचारियों के साथ एक 65 वर्षीय महिला शंति बाई भी जमीन पर गिर पड़ी और हाथियों के चपेट में आ गयी। हाथी ने महिला का पैर कुचल दिया जिससे उसका पैर टूट गया हाथी द्वारा उसे दबाने की कोशिश की जा रही थी इस दौरान गजवाहन के सायरन को सुनकर हाथी वहां से मुड़कर वापस अपने दल की ओर चला गया। इसके बाद वन कर्मियों द्वारा महिला को उठाकर अंबिकापुर अस्पताल भिजवाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!