साहब एक नजर इधर भी…

सूरजपुर। R i साहब के साथ राजस्व विभाग का भूमि संबंधी दस्तावेज हाथ मे लिया हुआ यह बाहरी आदमी लम्बे समय से पटवारी वं R I कार्यालय में सक्रिय है और दस्तावेजों के साथ खुलेआम छेड़खानी करता है। उक्त नीलाम्बर नामक बाहरी आदमी का दखल पटवारी वं R I कार्यालय में इतना ज्यादा है कि लोग इसको साहब कहकर बुलाते है यह व्यक्ति खुले आम सेटिंग करके (दलाली करके) R I वं पटवारी का कोई भी काम करा देता है। R I का भी खास आदमी है।
इससे सूरजपुर वं आसपास के लोग बहुत परेशान है इस दलाल वं इसको खुला संरक्षण देने वाले R I वं पटवारी पर तत्काल कार्रवाही करना आवश्यक है।