रजत जयंती वर्ष 2025-26 के आयोजन
के संबंध में विभागीय तैयारियों हेतु कलेक्टर ने ली बैठक

सूरजपुर 19 जुलाई 2025/ वर्ष 2025 -26 छत्तीसगढ़ राज्य के लिये ऐतिहासिक अवसर है, यह वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य गठन के रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है।रजत जयंती वर्ष 2025-26 के आयोजन के संबंध में विभागीय तैयारियों हेतु आज एनआईसी कक्ष में कलेक्टर एस.जयवर्धन की अध्यक्षता में बैठक रखी गई थी। जिसमें सभी जिला स्तरीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे। सभी विभागों द्वारा रजत जयंती वर्ष के अवसर पर जिला, विकासखंड, ग्राम पंचायत वं वार्ड स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। बैठक में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा,टाईमलाइन वं कार्यक्रमों में प्रतिभागी, हितग्राहियों की अनुमानित संख्या समेत विस्तृत कार्ययोजना पर महत्वपूर्ण चर्चा की गई एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी विभाग रजत जयंती वर्ष के आयोजनों को स्थानीय त्यौहार वं विशेष अवसरों से जोड़ते हुए विभागीय कार्ययोजना बनाएं।
बैठक में डीएफओ पंकज कमल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू वं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।