साइकिल से 1400 किमी की खाटु धाम यात्रा के लिए निकला श्याम प्रेमी रोहित एक माह में पूरी होगी यात्रा,

सूरजपुर,बाबा श्याम की अलख जगाने और श्याम नाम के गुणगान के ध्येय को लेकर नगर का उत्साही श्याम प्रेमी युवा रोहित पासवान 1400 किमी की साइकिल यात्रा से सूरजपुर से श्याम मंदिर खाटु धाम राजस्थान के लिए निकला है। श्री श्याम मंदिर सूरजपुर से बड़ी संख्या में उपस्थित श्याम प्रेमियों ने रविवार को सुबह ग्यारह बजे बाबा श्याम की आरती और पूजा-अर्चना के साथ श्याम ध्वजा लेकर निकले रोहित को यात्रा के लिए ढोल, नगाड़ों व आतिशबाजी के साथ रवाना किया। बाबा श्री श्याम के जयकारे के बीच श्याम प्रेमी नगर सीमा स्थित तिलसिवां दुर्गा मंदिर तक युवा यात्री रोहित को छोड़ने पहुंचे। इस बीच नगर में जगह-जगह श्याम भक्तों ने खाटु धाम यात्री रोहित का फुल-मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान एसडीएम रवि सिंह, सुनील अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, रूपेश मित्तल, चंचलेश श्रीवास्तव, रजनीश गर्ग, ममता अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, ललीता अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, विकास अग्रवाल, स्पर्श श्रीवास्तव, विकास गोयल, गौरिश जिंदल, संस्कार अग्रवाल, प्रियांशु गोयल, अवंतिका मित्तल, संगीता मित्तल, मंजू मित्तल, रवि मित्तल, दीपक गोयल, आरूश अग्रवाल, राकेश बंसल, प्रणव अग्रवाल, लक्की गुप्ता, शानू बंसल, दीपक गर्ग, शुभम अग्रवाल, गोल्डी पप्पल अग्रवाल, रवि अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, चीनू अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में श्याम प्रेमी उपस्थित थे।

चार राज्यों से होकर गुजरेगा रोहित

बाबा के दरबार में साइकिल यात्रा के माध्यम से पहुंचने का कठिन बिड़ा उठाने वाले रोहित पासवान ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ यूपी बार्डर होते हुए उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ली और फिर राजस्थान प्रांत में प्रवेश कर बाबा श्याम की नगरी खाटु पहुंचेगा। लगभग एक माह की समयावधि में वह अपनी यात्रा को पूर्ण कर बाबा श्याम को समर्पित करने खाटु धाम में हाजिरी लगायेगा।

बाबा की अलख जगाने के लिए मिली प्रेरणा

रोहित पासवान ने बातचीत में बताया कि कुछ दिनों पूर्व बाबा की अलख जगाने की स्वप्रेरणा उसे मिली और तभी से उसने मन में ठान लिया कि बाबा का गुणगान करने के लिए वह सायकल से खाटु धाम पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि लगभग एक माह से यात्रा की तैयारियों में लगा हुआ था।

Back to top button
error: Content is protected !!