रंगमंच मैदान में होगा श्रीमद भागवत कथा का आयोजन

द फाँलो न्यूज

सूरजपुर । नगर के प्रतिष्ठित गोयल परिवार द्वारा पितरों के पुण्य स्मरण प्रसंग पर श्राद्ध और पितृ मोक्षार्थ श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है जिसकी व्यापक तैयारी की जा रही है। रंगमंच मैदान में ८ से १५ सितंबर तक आयोजित इस भागवत कथा के लिए मंगल कलश यात्रा ०८ सितम्बर को श्रीराम मंदिर से निकाली जाएगी इसी दिन ०८ सितम्बर भीष्मपितामह चरित्र, कुंती चरित्र, ०९ सितम्बर को वामन भगवान अवतार १० सितम्बर को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं नन्दोत्सव, ११ सितम्बर को गोवर्धन पूजा, १२ सितम्बर को रूकमणी विवाह, १३ सितम्बर को सुदामा चरित्र एंव १४ को हवन यज्ञ आदि समपन्न होंगे। कथा का रसपान भागवत पीठाधीश्वर आचार्य देशमुख वशिष्ट जी के मुखारबिंद से होगा कथा को लेकर।

गोयल परिवार के मुरारीलाल गोयल, सुरेश गोयल अनिल गोयल, राकेश गोयल संजय गोयल आदि विशेष रूप से सक्रिय है और इसके लिए व्यापक तैयारी की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!