छट महापर्व पर श्री साँवरिया सेठ सेवा समिति करेगी ठेकुवा प्रसाद वितरण

सूरजपुर। छट महापर्व आयोजन के उपलक्ष्य में हमारे श्री साँवरिया सेठ सेवा समिति के द्वारा छट घाट पर सुबह ठेकुवा महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। आप सभी के सहयोग से समिति सभी धार्मिक कार्यो में भंडारे का आयोजन करती आ रही है। समिति के सभी सदस्य सक्रिय रूप से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारी में जुट गए है मुख्य रूप से व्यवस्थापक हर्ष कुमार गुप्ता ,मेहुल विश्वास सदस्य,संदीप पटेल सदस्य ,मनोज साहू ,सदस्य है सभी धार्मिक आयोजनों में समिति के द्वारा भंडारे का आयोजन किया जाता है देवगढ़ धाम में कवरियों के लिए चाय नासता पानी की व्यवस्था हो या अन्य धार्मिक कार्य समिति सभी धार्मिक कार्यक्रम में सक्रिय रहती है।
