स्वच्छ,स्वस्थ और सुंदर बनाने के लिए आमजनों से की अपील श्री कलेक्टर रोहित व्यास

सूरजपुर – सूरजपुर कलेक्टर रोहित व्यास ने जिले को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बनाने के लिए आमजनों से की अपील की है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता है कि हम सभी स्वच्छता की अहमियत को समझें और इस कार्यक्रम से जुड़कर, उस राह की ओर अग्रसर हो जहां से आगे का रास्ता हमें स्वच्छ भूमि, साफ हवा वं सुंदर पर्यावरण की ओर ले जाए। इसके लिये आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि आइये हम सभी अपने घर से बाहर निकलकर,स्वच्छता ही सेवा अभियान” के तहत श्रमदान कर सूरजपुर जिले को स्वच्छ व सुंदर बनाने में प्रशासन का सहयोग करें।

Back to top button
error: Content is protected !!