श्री राम नवमीं पर शिवसेना ने नगर में निकाली भव्य शोभायात्रा

सूरजपुर। श्री राम नवमी के अवसर पर शिवसेना के द्वारा जिला मुख्यालय सूरजपुर में गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गुजरी। इस दौरान लोगों ने जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा की शुरूआत मां महामाया मंदिर देवीपुर से शिवसेना के जिलाध्यक्ष विष्णु वैष्णव ने पूजा-अर्चना कर किया। इस दौरान मंदिर परिसर में विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने भण्डारा प्रसाद भी ग्रहण किया। महामाया मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा नगर में पहुंची और प्रमुख मार्गों में भ्रमण किया। इस दौरान लोगों ने भगवा ध्वज लहराते हुए जय श्रीराम के नारे भी लगाए। जिससे पूरे नगर में राममय वातावरण निर्मित हो गया। नगर भ्रमण के उपरांत शोभायात्रा तिलसिवां स्थित दुर्गा मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। शोभायात्रा के दौरान जिला सचिव डॉ. आरएस पटेल, उमेश चन्द्र, लाल श्रीवास्तव, मनीष द्विवेदी, हेमंत, पिंकी पटेल, मोहन सिंह टेकाम, शाहिल, अर्जुन, सुंदर वैष्णव, निर्मल पटेल, अहिबरन सिंह, कृष्णा सिंह, कौशिल्या राजवाड़े, गोविंद राजवाड़े, संजय देवांगन, आनंद कुमार, भगवान राजवाड़े सहित बड़ी संख्या में शिव सेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!