शिवसेना ने सांसद असदुद्दीन ओवैसी का किया पुतला दहन

सूरजपुर – सूरजपुर – शिवसेना इकाई सुरजपुर ने आज माता करमा चौक में जोरदार नारेबाज़ी करते हुए हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी का पुतला दहन करके विरोध प्रदर्शन किया शिवसेना के नेताओ का कहना हैं था कि भारत की संसद में असदुद्दीन ओवैसी ने विदेशी राज्य फिलिस्तीन की जय बोल कर देश की जनता और संसद की गरिमा का अपमान किया हैं शिवसेना के उक्त प्रदर्शन में शिवसेना नेता ज्ञानेन्द्र कुमार शास्त्री, साथ ही मनेश द्विवेदी,माधव महतो,बलजीत मरकाम, आकाश साहू, उमेश चंद्रलाल श्रीवास्तव, विकास शर्मा, सुनील सोनपाकर, वीरेंद्र देवांगन, सुनील सारथी, ताराचंद जनवार ,रवि सारथी, ओम सारथी, पंकज साहू,गोलू देवांगन,बाबू देवांगन,प्रदीप चुटहेल, राजा चूटहेल, विकास सारथी,राम जी,मुकेश साहू,विक्की देवांगन,अरुण,रौनक सोनवानी,शुभम पाल, सागर,भारी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे।