छट घाट से काँवर लेकर शिवभक्त पहुँचे पंच मंदिर

द फाँलो न्यूज
सूरजपुर।पंच मंदिर सेवा समिति सूरजपुर के द्वारा प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी उत्तरवाहिनी पावन सलिला रेणुका नदी के तट छठ घाट से कांवर यात्रा का आयोजन किया गया। सावन सोमवार नागपंचमी के अवसर पर बड़ी संख्या में नगर के पंच मंदिरपारा के नगरवासियों ने रेणुका नदी से जल भरकर पंच मंदिर स्थित पंच महादेव शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। डीजे की धून पर झूमते गाते और बोल बम के जयघोष के बीच मंदिर पहुंचे कांवरियों के लिए रास्ते व मंदिर में जल-पान व प्रसाद की भी व्यवस्था समिति के द्वारा की गई थी। इस दौरान बड़ी संख्या में पंच मंदिर समिति के सदस्यों में ओमप्रकाश उपाध्याय, दिनेश गुप्ता, बाबूलाल अग्रवाल, मुकेश गर्ग, पंकज गुप्ता, दिनेश सोनी, रूपेश मित्तल, संजय अग्रवाल, शिवनारायण गुप्ता, राजेश जैन, जानी दुबे, संतोष गुप्ता, कृष्णा सोनी, अशोक जैन,निश्चल केशरी,अनूज गर्ग, पूनम गर्ग, प्यारे साहू,आशीष गुप्ता, अप्पू गुप्ता, आशिक सोनी, हर्ष बंसल आदि कांवर यात्रा को सफल बानाने में सक्रिय थे।
