बजरंग दल सूरजपुर के द्वारा निकाला गया शौर्य संचलन यात्रा, सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता रहे शामिल

सूरजपुर: विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल सूरजपुर के द्वारा अपना वार्षिक कार्यक्रम शौर्य पथ संचलन का आयोजन स्थानीय रंगमंच में किया गया, जहां विभाग स्तर के पदाधिकारियों के द्वारा बताया गया कि बजरंग दल सदैव ही हिन्दू समाज के साथ खड़ा है बजरंग दल का जन्म ही संघर्ष में हुआ है और विगत 40 वर्षो से हिंदू मान बिंदुओं की रक्षा , गौरक्षा, गौसेवा, लव जिहाद से बहन बेटियों की सुरक्षा, धर्मांतरण से सुरक्षा, मठ मंदिरों की सुरक्षा जैसे अनेक कार्य करता आ रहा है और अनवरत करता भी रहेगा, हिन्दू समाज के प्रत्येक युवाओं को बजरंग दल से जोड़ने की अपील की गई। इसके पश्चात उक्त शौर्य संचलन नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए अंत में रंगमंच मैदान में समापन हुआ।
उक्त कार्यक्रम में आर एस एस के विभाग कार्यवाह अमरदीप देवांगन, विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री मदन मोहन शर्मा, विभाग मंत्री संदीप सोनी, बजरंग दल के विभाग संयोजक दिनेश साहू, विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष सुनील पांडेय, जिला मंत्री संजय देवांगन, उत्पल चटर्जी, बजरंग दल सूरजपुर जिला संयोजक सुजीत सिंह, जिला सह संयोजक अनुज साहू व प्रहलाद निषाद, तथा विभिन्न प्रखंडों , खंडों व ग्रामों से आए हुए बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे।