शालू साहू एम्स में बनेंगी नर्सिंग अफसर, परिजनों में खुशी का माहौल

सूरजपुर – नगर पंचायत-प्रेमनगर की शालू साहू ने एम्स की नर्सिंग अफसर की भर्ती पात्रता परीक्षा में ६१:३३ प्रतिशत हासिल कर आल इंडिया स्तर पर ४०२ वां रैंक हासिल किया है। शालू साहू ने ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) विभाग में कुल ३०५५ पदों पर भर्तियां हुई थी, जिसमें ४०२ वां आल इंडिया रैंक होने के नाते देश में कुल १७ एम्स में से कहीं भी स्वेच्छा से नर्सिंग अफसर के रूप में सेवाएं दे सकेंगी। शालू साहू का नगर पंचायत – प्रेमनगर के समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति रामदयाल की पोती है,पिता कृष्ण कुमार साहू किराने का व्यवसाय करते हैं, और माता कमला साहू ..समाज महिला प्रकोष्ठ संभागीय संगठन मे कार्य कर रही हैं ,शालू बड़ी बहन रितु साहू नगर के स्वास्थ केन्द्र मे दो वर्षों से नर्स के पद पर सेवाएं दे रही है तथा नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रही हैं और छोटा भाई प्रयास संस्थान जशपुर में शिक्षा हासिल कर रहा है!
शालू ने प्रेमनगर से स्कूली शिक्षा के के बाद वर्ष २०१७ से २०२२ तट गवर्नमेंट कॉलेज आफ नर्सिंग बिलासपुर के नर्सिंग कॉलेज से बीएससी नर्सिंग कर वर्ष २२ मे प्रदेश में दुसरा स्थान प्राप्त की थी।