जिला योजना समिति के चुनाव में ग्रामीण क्षेत्रों से सात जिपं सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

भाजपा ने जमाया कब्जा.....

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ जिला योजना समिति अधिनियम 1995 एवं जिला योजना समिति निर्वाचन नियम 1995 के तहत सूरजपुर जिले में जिला योजना समिति के गठन हेतु निर्वाचन की प्रक्रिया के तहत हुए चुनाव में 8 सदस्यों का निर्वाचन किया गया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के 7 जिला पंचायत सदस्य भाजपा समर्थित सभी निर्विरोध निर्वाचित हुए। वहीं जिले के सभी नगरीय निकायों से एक सदस्य का निर्वाचन होना था। जिसमें भाजपा से नपा सूरजपुर के पार्षद मुकेश गर्ग व प्रतापपुर नपं के पार्षद मुकेश अग्रवाल ने नामांकन दाखिल किया था। वहीं कांग्रेस से सूरजपुर नपा के गैबीनाथ साहू ने नामांकन दाखिल किया था। संगठन के निर्देश पर नाम वापसी के दौरान प्रतापपुर नपं के पार्षद मुकेश अग्रवाल ने अपना नामांकन वापस ले लिया। जिसके बाद भाजपा के मुकेश गर्ग वं कांग्रेस के गैबीनाथ साहू के मध्य सीधा मुकाबला हुआ। जिसमें कुल 98 मतदाताओं में सूरजपुर नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित 19, बिश्रामपुर, जरही, प्रतापपुर, नगर पंचायत से, उपाध्यक्ष सहित 16-16 वं प्रेमनगर से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित 15 मतदाता थे। जिसमें से आज जिले की सभी नगरीय निकायों से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदों को मिलाकर कुल 65 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन में भाजपा के मुकेश गर्ग को 50 व कांग्रेस के गैबीनाथ साहू को 15 मत प्राप्त हुए। जिसके उपरांत पीठासीन अधिकारी एसडीएम सूरजपुर शिवानी जायसवाल ने मुकेश गर्ग को विजयी घोषित कर निर्वाचन का प्रमाण पत्र सौंपा। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से सात सदस्य निर्वाचित होने थे, जिसमें भाजपा के सात जिला पंचायत सदस्यों में लवकेश रामसेवक पैकरा, अनुज राजवाड़े, सुश्री मोनिका सिंह, नयन विजय सिद्दार, बाबूलाल मरापो, कलेश्वरी लखन कुर्रे व श्रीमती किरण सिंह केराम ने अपना नामांकन दाखिल किया और वे सभी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी, परमेश्वरी राजवाड़े, चन्द्रमणि देवलाल पैकरा, रेखा राजलाल राजवाड़े, शशिकांत गर्ग, संदीप अग्रवाल, सत्यनारायण जायसवाल, राजेश यादव, रामानंद जायसवाल, पूरन राजवाड़े, शैलेष अग्रवाल, दीपेन्द्र सिंह चौहान, अजीत शरण सिंह, राजेश साहू, संजू सोनी, अजय सिंह, रामजी साहू, भोला साहू रविशंकर आशीष गुप्ता धर्म सोनी निकायों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष वं पार्षद सहित वं कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिला योजना समिति के गठन के निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान जिला पंचायत के सभा कक्ष में भारी गहमा-गहमी की स्थिति बनी रही।

जानकारी के अनुसार जिला योजना समिति में कुल 10 सदस्य होंगे। जिसमें आज 7 ग्रामीण क्षेत्र व 1 नगरीय क्षेत्र से सदस्य निर्वाचित हुए हैं। इसके अलावा जिले के प्रभारी मंत्री इस समिति के अध्यक्ष होंगे वं कलेक्टर समिति के सचिव होंगे। समय-समय पर बैठक आयोजित कर पूरे जिले के ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में विकास की योजनाओं को लेकर शासन को प्रस्ताव भेजे जाएंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!