हाथी की मौत के मामले में अन्य सात आरोपि गिरफ्तार  

प्रतापपुर – वन परिक्षेत्र घुई अंतर्गत हाथी की मौत के बाद खुद को बचाने उसके बारह से ज्यादा टुकड़े कर अलग-अलग गड्डों में दफनाने मामले में अन्य सात आरोपियों को वन विभाग ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि करीब डेढ़ से दो माह पहले एक हाथी की मौत करंट लगने से हो गई थी और ग्रामीणों ने मामले में फंसने से बचने के लिए उसके बारह से ज्यादा टुकड़े करने के बाद अलग-अलग गड्ढों में दफना दिया था। मुखबिरों की सूचना के बाद वन विभाग को इसका पता चला था और गड्डों को खोदकर शव के टुकड़ों को बाहर निकाला गया था। मामले में दस से ज्यादा आरोपियों के होने की बात सामने आई थी और तीन को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया था जिनमें धुरिया गांव के नरेंद्र सिंह, जनकु और रामचंद्र शामिल थे। और माधव नाम का आरोपी फरार था। विभाग तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहा था और अब फरार माधव के साथ अन्य छह आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो गई है।

इनमें गंगाराम, लाल मोहन, प्राणबोधी, बैकनाथ, रामचंद्र और रामकिशन शामिल हैं जिन्हें आज जेल भेज दिया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!