जिले के आयुष केन्द्रों में सियान जतन के तहत प्रत्येक गुरुवार को ओपीडी तथा पंचकर्म की दी जा रही सेवाएं

अब तक 7200 वृद्धजनो को सियान जतन के तहत दी गई चिकित्सा सुविधा

सूरजपुर, संचालक आयुष छत्तीसगढ़ रायपुर पी दयानंद एवं कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देशानुसार व जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. केडी मिश्रा के मार्गदर्शन में सूरजपुर जिले में संचालित आयुष केन्द्रों में प्रत्येक गुरुवार को सियान जतन के तहत वृद्धावस्था में उत्पन्न होने वाली शारीरिक, मानसिक समस्याओं की चिकित्सा हेतु विशेष ओ पी डी तथा पंचकर्म की सेवाएं दी जा रही हैं। सहायक नोडल अधिकारी डॉ. एस के त्रिपाठी ने बताया कि मई 2020 से फरवरी 2023 तक कुल 7200 वृद्धजनो की चिकित्सा सियान जतन के तहत की गई है। प्रत्येक गुरुवार को सियान में विशेष ओपीडी पंचकर्म , नाड़ी स्वेदन, कटी बस्ती, पत्र पिंड स्वेद, शिरोधारा, योग, आहार विहार की जानकारी दी जाती है ।

Back to top button
error: Content is protected !!