कुएं में युवक के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई,

सूरजपुर। मंगलवार की सुबह एक युवक की कुएं में गिरकर डूब जाने से मौत हो गई है। घटना नगर सीमा से लगे ग्राम तिलसिंवा में हुई है। मृतक युवक कहाँ का है और कौन है इसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने युवक का शव यहां जिला अस्पताल के मरचुरी में रखवाया है और मृतक की शिनाख्त हेतु जिले के विभिन्न थाना चौकी सहित अन्य जगह पर सूचना दी गई है। ग्रामीणों के मुताबिक उक्त युवक मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे हाथ मे झंडा लिए जा रहा था। इस दौरान तेज बारिश हो रही थी युवक तिलसिवां में एनएच पर स्थित सूर्योदय भवन के समीप कुएं के जगत में बैठ गया तथा कुछ देर बाद ही कुएं में छलांग लगा दिया। युवक को कुएं में छलांग लगाता देख ग्रामीण सोचे कि वह कुछ देर में कुएं से बाहर निकल जाएगा। परंतु जब काफी देर बाद भी वह बाहर नहीं निकला तो बारिश रुकने के बाद आस पास के ग्रामीणों ने कुएं के नजदीक जाकर देखा तो युवक कुएं में डूब चुका था। जिसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मृतक को कुएं से बाहर निकालकर उसके पहचान का प्रयास किया मगर उसकी पहचान नहीं हो सकी। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को यहां जिला अस्पताल के मरचुरी में रखवाकर उसकी शिनाख्त हेतु जिले जे विभिन्न थाना व चौकी सहित अदर क्षेत्रो में भी खबर करवाया है और सोशल मीडिया का भी सहयोग लिया जा रहा है। मृतक लाल रंग का टी शर्ट व काले रंग का जीन्स पहने हुए है। कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण ध्रुव ने बताया कि मृतक युवक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष के बीच है।
मामले में मर्ग कायम कर युवक के पहचान का प्रयास किया जा रहा है ताकि शव उसके परिजनों के सुपुर्द किया जा सके। मृतक की स्थिति को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। जिसके कारण युवक ने कुएं में कूद कर जान दिया होगा।