बोलेरो वाहन के जले हुए हालत में मिलने से समूचे क्षेत्र में सनसनी का माहौल..

द फाँलो न्यूज
बोलेरो वाहन के जले हुए हालत में मिलने से समूचे क्षेत्र में सनसनी का माहौल..
आग कैसे लगी किसने लगाई और क्यो लगाई इन
तमाम सवालों को लेकर कयासों का दौर जारी है।
दिलचस्प यह भी सामने आ रहा है कि वाहन के नम्बर को भी मिटाने की कोशिश की गई है।
छ.ग. सूरजपुर – भैयाथान। खाड़ापारा में एक बोलेरो वाहन के जले हुए हालत में मिलने से समूचे क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। वाहन में आग कैसे लगी किसने लगाई और क्यो लगाई इन तमाम सवालों को लेकर कयासों का दौर जारी है।दिलचस्प यह भी सामने आ रहा है कि वाहन के नम्बर को भी मिटाने की कोशिश की गई है।जिससे रहस्य बना हुआ है।पुलिस जांच कर रही है।। झिलमिली पुलिस को इसकी इत्तिला गांव के सरपंच ने रविवार की सुबह दी और बताया कि ग्राम पंचायत खाड़ापारा के पंडरीपानी मार्ग पर जंगल के समीप सुनसान इलाके में एक जली हुई वाहन खड़ी है।रविवार सुबह जब ग्रामीणों ने हल्का धुंआ उठता देख वहां पर गए तब तक वाहन जलकर खाक हो गई थी। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने सरपंच ललिता सिंह को दी। वाहन किसकी है, यहां कैसे आई,आग कैसे लगी या किसी ने लगाई..? तमाम सवाल रहस्य बना हुआ है।बोलेरो के गाड़ी नंबर में सिर्फ सीजी 16 सीजी हाथ से लिखा हुआ दिखाई दे रहा है। जिस इलाके में यह रहस्मय घटना हुई है वह गांजा तस्करी के लिए चर्चित है।ऐसे में इस घटना को उससे जोड़ कर भी देखा जा रहा है।बहरहाल,पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलिस जांच से स्पष्ट हो सकेगा कि मामला क्या है या था….❓