विधानसभा आम चुनाव २०२३ के लिए सेक्टर अधिकारी हुए नियुक्त

सूरजपुर/१३ अक्टूबर २०२३/ विधानसभा आम चुनाव २०२३ के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने लोक प्रतिनिधि अधिनियम १९५० तथा १९५१ निर्वाचन पंजीयन नियम १५६० तथा निर्वाचनों का संचालन नियम १९६१ एवं रिटर्निंग ऑफिसर के हैण्डबुक में बने नियमों के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए विधानसभावार अधिकारियों को मतदान केंद्रो का सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक (०४) प्रेमनगर का सेक्टर अधिकारी आलोक कुमार सिंह एवं विषाल प्रसाद को बनाया गया है। जिनके मतदान केंद्रो का मुख्यालय क्रमशः केतका (०६) व (२६) प्रेमनगर है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक (०५)-भटगांव का सेक्टर अधिकारी विनोद दुबे जिनके मतदान केंद्रो का मुख्यालय सिलफिली (३८) को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।