सचिव पायल टोपनो ने  नशा मुक्ति केन्द्र का किया निरीक्षण

सूरजपुर।  जिला वं जिला सत्र न्यायाधीश, श्रीमती विनीता वार्नर के सक्रिय मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव पायल टोपनो ने आज जिले में सबरी सेवा संस्थान द्वारा संचालित नशा मुक्ति केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत समाज के कमजोर वर्गों,विशेषकर पुनर्वास प्रक्रिया से गुजर रहे लोगों के अधिकारों और कल्याण को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।

पुनर्वास और स्वास्थ्य पर गहन चर्चा सचिव पायल टोपनो ने केंद्र में भर्ती व्यक्तियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की स्थिति तथा समाना की जा रही समस्याओं के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर ध्यान केन्द्रित किया कि केंद्र में निवास करने के दौरान उनके स्वास्थ्य और व्यवहार में क्या सकारात्मक बदलाव आए हैं।

उन्होने पुनर्वास प्रक्रिया के दौरान निवासियों को दिए जा रहे परामर्श और चिकित्सा सहायता की गुणवत्ता पर भी केन्द्र प्रभारी से चर्चा की। व्यवस्थाओं और भोजन की गुणवत्ता का आकलन- निरीक्षण के दौरान सचिव पायल टोपनो ने नशा मुक्ति केन्द्र की समग्र व्यवस्थाओं का गहन आकलन किया, जिसमें आवास की स्वच्छता, सुरक्षा के उपाय और दैनिक गतिविधियां शामिल थीं।

इसके अतिरिक्त उन्होने केन्द्र प्रभारी से विशेष रूप से भोजन की गुणवत्ता और निर्धारित मेन्यू के अनुसार पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने की जानकारी ली। सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पुनर्वास के दौरान पोषण और स्वच्छता पर किसी भी प्रकार का समझौता नही किया जाना चाहिए। इस निरीक्षण के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने नशा मुक्ति केन्द्र के संचालन में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देने का संदेश दिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!