एसईसीएल महाप्रबंधक ने सोलर डुअल पंप स्थापित करने हेतु कलेक्टर को 89.01लाख का चेक सौंपा

सूरजपुर, भटगांव क्षेत्र के एसईसीएल महाप्रबंधक दीपक पंड्या ने सीएसआर मद से 9 यूनिट सोलर डुअल पंप स्थापित करने के लिए कलेक्टर इफ्फत आरा को 89.01 लाख रुपए का चेक सौंपा। इस दौरान एसडीएम रवि सिंह, डिप्टी कलेक्टर वर्षा बंसल एवं एसईसीएल के कर्मचारी उपस्थित थे। सीएसआर मद से ग्राम केरता, धरमपुर, पंपापुर में सोलर डुअल पंप स्थापित किए जाएंगे।