गुमशुदा की तलाश

सूरजपुर, दिनेश कुमार आ. पंचराम श्याम उम्र 28 वर्ष पता ग्राम रामानुजनगर थाना रामानुजनगर जिला सूरजपुर का निवासी है, जो 22 फरवरी 2023 को शाम करीब 03ः00 बजे घर से बिना बताए कहीं चला गया है। जो आज दिनांक तक घर वापस नहीं आया है। जिसका हुलिया रंग सांवला, उंचाई 05 फीट 02 इचं, चेहरा गोल, बाल काला छोटा, शरीर इकहरा बदन, जिसकी बोली हिन्दी, सरगुजिहा है। पहनावा गुलाबी रंग का फुल शर्ट एवं नीला लोवर पहना है। आस पड़ोस एवं रिश्तेदारी में पता तलाश किया गया लेकिन उसका काई पता नहीं चला है। सूचक की रिपोर्ट पर सूरजपुर थाना में गुम इंसान कायम कर पतासाजी में लिया गया है। संबंधित की जानकारी मिलने पर आप अपने अधिकार क्षेत्रांतर्गत में पतासाजी करें। जानकारी मिलने पर थाना रामानुजनगर, पुलिस नियंत्रण कक्ष सूरजपुर या पुलिस अधीक्षक कार्यालय सूरजपुर को क्रमशः 9479193916, 07775-266501, 07775-266579 इन नम्बरों पर सम्पर्क कर सूचित करें।