पीएम आवास बनाने के नाम पर राशि लेने के कारण तत्कालीन सचिव नर्मदा पाठक पर एसडीएम ने दिए एफआईआर के निर्देश

सूरजपुर – आगामी दिनों में वृहद पैमाने पर नए आवासों की स्वीकृति से पूर्व शासन की मंशा है कि सभी अपूर्ण आवास पूर्ण हो जाए। इसी तारतम्य में कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशन एवम् सीईओ जिला पंचायत श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के मार्गदर्शन में वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2022-23 तक के पूर्णता हेतु शेष बचे 2486 आवास के हितग्राहियों से निरंतर संपर्क कर आवास निर्माण हेतु प्रेरित करने के साथ साथ गबन कर चुके हितग्राहियों की एसडीएम कार्यालय में पेशी उपरांत राशि वसूली करने जैसी कार्यवाही निरंतर जारी है। संज्ञान में आया कि जनपद पंचायत ओडगी के ग्राम पंचायत खालबहरा के हितग्राही रामऔतार पिता सोमारू जाति पण्डो तथा काशीराम पिता धनुषधारी से क्रमशः 40,000-40,000 रुपए तत्कालीन सचिव खालबहरा नर्मदा पाठक द्वारा लेने से आवास का निर्माण कार्य लंबित है। बार बार समझाइश देने के पश्चात भी राशि नही लौटाने या सामग्री उपलब्ध ना कराने के कारण अंततः अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, भैयाथान सागर सिंह ने थाना प्रभारी बिहारपुर को एफआईआर करने के निर्देश दिए है। ज्ञात हो, कि ओडगी में 509 आवास पूर्णता हेतु शेष है, जिन्हे राज्य शासन के निर्देशानुसार 15 सितंबर तक शत् प्रतिशत पूर्ण या वसूली का कार्य करना है।