एसडीजएम वं तहसीलदार ने सरकारी सेवा समिति ओड़गी का किया औचक निरीक्षण

सूरजपुर। जनपद पंचायत ओड़गी स्थित सरकारी सेवा समिति का एसडीएम वं तहसीलदार द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान समिति में किसानों को वितरित किए जाने वाले खाद, बीज, केसीसी ऋण तथा किसान पंजीयन से संबंधित व्यवस्थाओं की गहनता से जांच की गई।निरीक्षण के उपरांत समिति प्रबंधक को निर्देशित किया कि समिति में उपलब्ध यूरिया खाद तथा धान बीज की किस्में-1010 एवं आईआर-36- जैसे खाद वं बीज का किसानों में त्वरित ज।वं पारदर्शी वितरण सुनिश्चित किया जाए, जिससे किसानों को समय पर खेती-किसानी के लिए जरूरी सामग्री प्राप्त हो सके।निरीक्षण के दौरान समिति की अन्य व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की गई और सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Back to top button
error: Content is protected !!