पिकअप से कूदकर अपनी जान बचाई,पिकअप में 35 लोग सवार

कोरिया बैकुंठपुर: कोरिया जिले में लोगो से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना सोमवार सुबह की है दुर्घटना के समय पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 बीटी 8269 में दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे। जिसमें एक दो को मामूली चोटें आने की बात कही जा रही है। जबकि बाकी सभी लोग सुरक्षित बताये जा रहे है। मौके से वाहन चालक फरार हो गया हैं। जिसकी तालाश सरगर्मी से की जा रही है। जिला प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी शहर में ठेकेदारों के द्वारा ग्रामीणो की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है । स्थानीय लोगो ने बताया कि शहर के ठेकेदारों के द्वारा प्रतिदिन दर्जनों पिकअप इसी प्रकार से ग्रामीणों को लाने और घर छोड़ने का काम करते हैं। सोमवार की सुबह लगभग नौ से 10 बजे बैकुंठपुर के चेर के समीप धौरा टिकरा मोड़ पर पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे पिकअअ में सवार लोगो में अफरा तफरी मच गई। कई लोगो ने पिकअप से कूदकर अपनी जान बचाई। पिकअप में लगभग 35 लोग सवार थे। जिसमें 20 से अधिक महिलाएं थीं। दुर्घटना में घायल दो लोगों का जिला अस्पताल में ईलाज चल रहा है।ओवर लोड वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने सभी वाहन मालिकों व चालको से अपील करते हुए कहा है कि जीवन अमूल्य है, वाहन बेहद सावधानी पूर्वक चलाएं। उन्होंने चार पहिया व दोपहिया वाहन चालकों से कहा कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व हेलमेट जरूर धारण करें। श्री लंगेह ने मालवाहक संचालकों, ठेकेदारों व वाहन चालकों से कहा है किसी भी हालत में इन वाहनों में सवारी,श्रमिकों को न बैठाएं। ऐसे करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मालवाहकों में सवारी ले जाने, बस-जीप में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर कार्रवाई करें। ओवरलोड माल वाहन चालकों एवं मालवाहक वाहनो,पिकअप आदि पर श्रमिकों व आमलोगों को ढोने, ओवरलोडिंग तथा ऐसे वाहनों में सवारी ले जाने वालों के खिलाफ निरंतर चेक पाइंट लगाकर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।
