सुशासन तिहार अंतर्गत प्रतापपुर के ग्राम टुकुडांड में हुआ समाधान शिविर का आयोजन
कलेक्टर जयवर्धन ने की बाल विवाह रोकने की अपील

सूरजपुर। सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत जनपद पंचायत प्रतापपुर के ग्राम टुकुडांड में समाधान शिविर का आयोजन कलेक्टर एस. जयवर्धन की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष अजीत शरण सिंह, ग्राम सरपंच तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे। शिविर के दौरान कुल 13 ग्रामीणों को राशन कार्ड तथा 5 हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका का वितरण किया गया। साथ ही नशा मुक्ति एवं जल संरक्षण हेतु सामूहिक शपथ दिलाई गई। कचरा प्रबंधन वं बाल विवाह पर कलेक्टर का विशेष आग्रह शिविर को संबोधित करते हुए कलेक्टर एस. जयवर्धन ने ग्रामवासियों से आग्रह किया कि वे कचरा प्रबंधन की प्रणाली को अपनाकर अपने ग्राम को स्वच्छ और सुंदर बनाएँ। उन्होंने बाल विवाह के विरुद्ध जागरूकता फैलाने की अपील करते हुए कहा कि लड़कियों का विवाह 18 वर्ष और लड़कों का विवाह 21 वर्ष की आयु से पहले न किया जाए। ऐसा न करने से परिवार की वर्तमान और आने वाली पीढ़ी को आर्थिक , शारीरिक, मानसिक जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कलेक्टर ने क्षेत्र के पटवारियों को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को अपने निर्धारित मुख्यालय में नियमित रूप से उपस्थित रहें, जनता की समस्याओं का निराकरण करें तथा मुख्यालय में निवास की जानकारी आमजन को उपलब्ध कराएँ। साथ ही नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन के आवेदन विधिवत तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को प्रस्तुत कर समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए। राशन कार्ड वं ऋण पुस्तिकाओ का वितरणशिविर में जिन 13 हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरित किए गए उनमें लगपति सिंह/गंगा कुमार (केरता), रूपा सिंह/चौन सिंह, ज्योति सिंह/मनरूप सिंह, सूखमेन/यार सिंह, सुषमा बेक/सुनील बेक, राजेश्वरी/विनोद कुमार, ललिता सिंह/शंख सिंह, अनिमा सिंह/लाल बहादुर, अनिता/उदय कुमार, फुलेश्वरी/रामलाल, घुरनी देवी टेकाम/देवनाथ सिंह और मोहनी/रामप्रीत शामिल हैं।वहीं ऋण पुस्तिका वितरण में मनाराम (ग्राम नवाडीह), लाल साहेब (ग्राम मकनपुर), रमा शंकर (ग्राम मसगा), रामप्रीत (ग्राम चंदेली) और अंकित (ग्राम मसगा) को लाभान्वित किया गया। समाधान शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और शासन की जनहितकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त किया। नशा मुक्ति वं जल संरक्षण हेतु सामूहिक शपथकार्यक्रम के दौरान नशे से दूर रहने और जल संरक्षण को अपनाने की सामूहिक शपथ दिलाई गई। इस शपथ समारोह का उद्देश्य नशा के दुष्परिणामों और जल की बढ़ती समस्या से समाज को अवगत कराना और इसके लिए आवश्यक कदम उठाने हेतु प्रोत्साहित करना था। वं आमजन से इन विषयों को गंभीरता से लेने हेतु अपील करना था। साथ ही साथ लोगों को स्वच्छ, स्वस्थ एवं सतत जीवनशैली के लिए प्रेरित करना था।
