सखी वन सेंटर ने भटकती महिला को सुरक्षित भेजा गृह ग्राम

सूरजपुर। विगत दिवस चौकी तारा द्वारा शिवनगर में घूम रही विक्षिप्त महिला को रेस्क्यू कर सखी सेंटर में आश्रय हेतु लाया गया था। महिला से पूछने पर की उसके परिजन कहाँ है, वह कहाँ की रहने वाली है जानने का प्रयास किया गया, परंतु पीड़िता द्वारा अपने बारे में किसी प्रकार की जानकारी प्रदान नहीं की गई। पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया। जिसमें पीड़िता स्वस्थ पायी गयी, पीड़िता के संबंध मे सोशल मीड़िया के माध्यम से एवं जिला-सूरजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सरपंच,आ.बा. कार्यकर्ता से संपर्क कर पतासाजी की गई परंतु पीड़िता के संबंध मे किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई। इस स्थिति में सखी में 5 दिवस आश्रय प्रदान करने के पश्चात् महिला को शक्ति सदन अम्बिकापुर भेजा गया, कुछ दिन बाद महिला के परिवारजनो की जानकारी मिलने पर परिवारजनो को महिला के संबंध में जानकारी दी गई। पीड़िता के परिवार द्वारा पीड़िता को अपने साथ घर ले जाया गया किन्तु 15 दिवस बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर को उक्त महिला जो कि भटकती अवस्था में घूमते हुए मिली जिसकी सूचना मिलने पर महिला को रेस्क्यू कर पुनः सखी में आश्रय हेतु लाया गया। सखी द्वारा पीड़िता के परिजनो से पुनः संपर्क कर उन्हे पीड़िता की स्थिति से अवगत कराया गया। पीड़िता के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वं पीड़िता को सखी से ले जाने हेतु असक्षमता जाहिर की गई। इसके पश्चात् सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा पीड़िता को उसके गृह ग्राम बरबसपुर,थाना-रामानुजनगर, जिला-सूरजपुर में निवासरत परिवार जनो के पास सकुशल पहुंचाया गया।
