सज्जन गोयल का निधन…

सूरजपुर। नगर के नेहरू पार्क रोड निवासी प्रतिष्ठित व्यवसायी अवधेश गोयल वं विकास गोयल (नीटू) के पूज्य पिताजी सज्जन गोयल का 74 वर्ष की उम्र में परलोक गमन हो गया है। वे पत्रकार प्रवेश गोयल के चाचा थे। स्व सज्जन गोयल के पार्थिव देह का अन्तिम संस्कार स्थानीय रेणुका नदी के तट पर गणमान्यजनों, परिजनों और रिश्तेदारों की उपस्थिति में 26 सितंबर शुक्रवार को अपरान्ह 03 बजे किया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!