पानी मे डूबने से ग्रामीण की मौत

सूरजपुर. नगर सीमा से लगे गिरवरगंज गांव में तालाब में डूबने से मौत हो गई। आज दोपहर झमल रजवाड़े पिता शंकर राजवाड़े उम्र लगभग 45 वर्ष ग्राम गिरवरगंज महादेवपारा कदम तालाब से मछ्ली पकड़ने गया था औरमछली मारने के दौरान गहरे पानी में जाने से डूब गया है।जिसकी सूचना पर जिला सेनानी संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में टीम प्रभारी बीरबल गुप्ता, धन साय, तुलेश्वर, नेम साय सिंह, टामेश्वर,अजीत, कृष्ण सिंह, शिवनारायण, सिद्धू सिंह आधे घंटे सर्च के बाद शव निकाल कर थाना सूरजपुर को सुपुर्द कर दिया है।