चेकिंग अभियान के दौरान 17 लाख रुपये नगद

द फाँलो न्यूज सरगुजा

थाना उदयपुर द्वारा आपराधिक गतिविधियों पर
प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाया जा रहा हैं अभियान।

वाहन मालिक से उक्त नगद रकम के बारे मे अग्रिम
पूछताछ कर की जा रही अग्रिम वैधानिक कार्यवाही।

सरगुजा/अम्बिकापुर – उदयपुर टाटा नेक्सोन कार क्रमांक सीजी 12 बीके 6202 को थाना उदयपुर के सामने मुख्य मार्ग पर पहुचने पर वाहन को रोक कर चेक किया गया जो वाहन में एक व्यक्ति बैठा मिला नाम पता पूछने पर अपना नाम ओंकार सिंह राणा पिता स्व. रसपाल सिंह राणा उम्र 59 वर्ष साकिन विकासनगर कुसमुण्डा थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा छ०ग० का होना बताते हुए अम्बिकापुर से कोरबा की ओर जाना बताया, जिस पर उक्त टाटा नेक्सॉन कार की तलाशी लेने पर पीछे डिक्की मे एक थैले मे रखा हुआ 17,00,000/रुपये (सत्रह लाख रुपये) नगद बरामद हुआ, उक्त रकम के सम्बन्ध मे वाहन मालिक से पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नही मिलने पर थाना उदयपुर द्वारा उक्त नगद रकम 17,00,000 / रूपये जप्त कर मामले मे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही में राकेश सिंह प्रधान आरक्षक शत्रुधन सिंह आरक्षक रविन्द्र साहू, राजकुमार सिंह, कुज लाल सोरी सैनिक चंदन सिंह सक्रिय रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!