रोनित का एमबीबीएस के लिए चयन

सूरजपुर – नगर के होनहार छात्र रौनित तिवारी का चयन एमबीबीएस में होने से परिजनों के साथ शुभचिंतक भी गौरवान्वित है।रामानुजनगर के विकास खंड परियोजना अधिकारी रविनाथ तिवारी के चिरंजीवी रोनित तिवारी नीट प्रवेश परीक्षा में 211 रैंक प्राप्त किया है जिससे उनका चयन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय जगदलपुर में एम बी बी एस हेतु किया गया है। रोनित ने 12 वीं तक की शिक्षा सूरजपुर में प्राप्त की और पहले ही प्रयास में रौनित ने नीट परीक्षा गौरवशाली सफलता प्राप्त कर रौनित ने परिजनों और ग्राम का मान बढ़ाया है।रौनित ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी दादी मां , गुरुजनों , माता पिता श्रीमती कविता रविनाथ तिवारी सहित परिजनों और मित्रों को दिया है।